श्रीनगर , जनवरी 26 -- जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने सोमवार को कहा कि क्षेत्र को अस्थिर करने और पर्यटन उद्योग को नुकसान पहुंचाने की पाकिस्तान की कोशिशें कामयाब नहीं होंगी।
उन्होंने यहां बक्शी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीर के लोग और सुरक्षा बल ऐसे लोगों के खिलाफ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को बहुत दुख पहुंचाया है और क्षेत्र को अस्थिर करने की कई कोशिशें की हैं।
श्री चौधरी ने कहा, "आज मैं पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देता हूं। यहां देश के हर हिस्से से पर्यटक आये हैं। पाकिस्तान ने कश्मीर को बहुत नुकसान पहुंचाया है। उसने कश्मीर को तबाह करने की कोशिशें की हैं और पर्यटन उद्योग को भी तबाह किया है।"उन्होंने कहा कि इस तरह की कोशिशें अब सफल नहीं होंगी। उन्होंने कहा, "अब वे (पाकिस्तान) सफल नहीं होंगे। कश्मीरी लोग और सुरक्षा बल उनके मनसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।"श्री चौधरी ने आतंकवाद से निपटने में सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की भूमिका की सराहना की । उपमुख्यमंत्री ने कहा, "सेना की वजह से हम अपने घरों में सुकून से सो पाते हैं। इतने बलिदान के बावजूद हमारी पुलिस, सेना और सुरक्षा बलों ने कभी भी अपना मनोबल नहीं गिरने दिया और हमेशा हमारी रक्षा की। आपकी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। आपकी जिम्मेदारी अभी बढ़ी ही है।"उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब सबसे बड़ी चुनौती ड्रग माफिया को खत्म करना और युवाओं को नशे की लत से बचाना है। उन्होंने कहा, "हमें ड्रग माफिया को खत्म करना है। हमें अपने युवाओं को ड्रग्स के खतरे से बचाना है।"श्री चौधरी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान काफी नुकसान होने के बावजूद, केंद्र शासित प्रदेश अब और मजबूत होकर उभरा है और पर्यटकों का फिर से स्वागत करने के लिए तैयार है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित