श्रीनगर , दिसंबर 29 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले के तंगमर्ग क्षेत्र के ऊपरी वन क्षेत्रों में ट्रेकिंग को लेकर सख्त प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए गैर-स्थानीय पर्यटकों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है, जबकि स्थानीय निवासियों को जंगल क्षेत्रों में जाने से पहले पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य किया गया है।

पुलिस ने इस बावत एक सुरक्षा परामर्श जारी किया है और इसे गत 21 दिसंबर को डनवास वन क्षेत्र में हुई एक अनधिकृत ट्रेकिंग की घटना के बाद जारी किया गया है। पुलिस ने कहा कि जन सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी तरह की सुरक्षा संबंधी गलतफहमी से बचने के लिए स्थानीय निवासियों को ऊपरी वन क्षेत्रों में प्रवेश से पहले संबंधित स्थानीय अधिकारियों से आवश्यक अनुमति लेनी होगी तथा स्थानीय पुलिस या प्रशासन को इसकी जानकारी देनी होगी।

उन्हाेंने कहा कि गैर-स्थानीय पर्यटकों के लिए ऊपरी वन क्षेत्रों में प्रवेश और ट्रेकिंग सभी परिस्थितियों में सख्त रूप से प्रतिबंधित रहेगी। पुलिस ने स्थानीय लोगों से इन निर्देशों का पालन करने और सुरक्षित माहौल बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित