रांची , अक्टूबर 26 -- झारखंड में भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू ने राज्य के वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर द्वारा कश्मीर के पर्यटन और अर्थव्यवस्था की चिंता करते हुए भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखे जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी।

श्री साहू ने आज यहां कहा कि झारखंड के विकास केलिए जनता से वोट लेने वाली हेमंत सरकार आज लोगों को निराश और हताश कर रही है। कहा कि राज्य की विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। हत्या ,लूट,सामूहिक बलात्कार ,अवैध खनन जैसी वारदातें आम हो गई है। अस्पतालों की स्थित भयावह है।कहा कि राज्य में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। जेल से ,विदेश से भी राज्य के व्यवसायियों को वीडीओ कॉल करके करोड़ों में फिरौती मांगी जा रही। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही।

श्री साहू ने कहा कि राज्य आम आदमी ,खास आदमी कोई सुरक्षित नहीं।कहा कि राज्य की सड़के बद से बदतर होते जा रहे ।कहा कि झारखंड को प्रकृति ने हजार हाथों से संवारा है।पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं लेकिन ऐसे हालातों में न कोई पूंजी निवेश केलिए आयेगा,न उद्योग धंधे लगाएगा और न परिवार संग घूमने आना चाहेगा।कहा कि वित्तमंत्री जी को कश्मीर की अर्थव्यवस्था और पर्यटन की चिंता हो रही लेकिन झारखंड के पर्यटन और अर्थव्यवस्था की चिंता नहीं हो रही।कहा कि आज कश्मीर रोज विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इसलिए अच्छा होता वित्त मंत्री जी राज्य के मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर राज्य के पर्यटन को ठीक करने की चिंता करते ।झारखंड को विकसित झारखंड,अपराध ,भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड बनाने की चिंता करते।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित