श्रीनगर, सितंबर 25 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज कहा कि उसने तीन नाबालिग बच्चों से जुड़े यौन उत्पीड़न के एक गंभीर मामले में शिकायत दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर आदतन अपराधी को गिरफ्तार करके त्वरित कार्रवाई की गई।
पुलिस की ओर से दी जानकारी में बताया गया कि एक अपराधी द्वारा तीन नाबालिग बच्चों का बार-बार यौन उत्पीड़न किया गया।
बिना किसी देरी के कार्रवाई करते हुए बीरवाह थाना पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम की धारा 5/6 के साथ बीएनएस की धारा 65(2) और 352(2) के तहत मामला दर्ज किया।
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "आरोपी को रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित