कवर्धा, सितंबर 29 -- छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने जिले में पदस्थ ट्रैफिक आरक्षक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि शिकायत दर्ज होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे वह न्याय के लिए मजबूर महसूस कर रही है।

युवती ने बताया कि पहले ही एसपी कार्यालय को लिखित शिकायत दी गई थी। शिकायत के आधार पर आरक्षक सतीश मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस अपने ही कर्मचारी की सुरक्षा में जुटी हुई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में युवती ने स्पष्ट कहा कि कार्रवाई न होने की स्थिति में वह आत्मदाह करने को मजबूर हो सकती है। आज वह न्याय की गुहार लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई।

कवर्धा एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है और ट्रैफिक आरक्षक ने अपनी पत्नी रहते हुए युवती को शादी का झांसा दिया। उन्होंने कहा कि आरोपी को निलंबित कर दिया गया है और जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित