कवर्धा , अक्टूबर 19 -- छत्तीसगढ़ के कवर्धा शहर को 'हनुमंत वाटिका' के रुप में भक्ति और सौंदर्य के संगम के साथ एक नया आकर्षण स्थल मिला है। राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने यहां स्वामी करपात्री स्कूल के सामने नगर पालिका द्वारा निर्मित 'हनुमंत वाटिका' का उद्घाटन विधि-विधानपूर्वक किया।

इस वाटिका में 18 फीट ऊंची भगवान हनुमान जी की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है, जो श्रद्धा और आस्था का केंद्र बन गई है। परिसर की दीवारों पर रामायण के प्रमुख प्रसंगों को कलात्मक ढंग से उकेरा गया है, जो आगंतुकों को मर्यादा, भक्ति और पराक्रम की प्रेरणा देंगे।

नगर पालिका ने पूरे परिसर को आकर्षक प्रकाश व्यवस्था, हरी-भरी हरियाली और सुंदर पाथवे से सुसज्जित किया है, जिससे यह स्थान शहरवासियों के लिए एक शांत और भक्तिमय स्थल बन गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित