नयी दिल्ली , जनवरी 03 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वाराणसी में 72वीं राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह डॉ. सम्पूर्णानंद खेल स्टेडियम में होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को बताया कि यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 4 से 11 जनवरी तक होगी और इसमें देशभर के प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों और संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाली 58 टीमों के एक हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह टूर्नामेंट भारतीय वॉलीबॉल में उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और प्रतिभा का उत्कृष्ट उदाहरण है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित