रांची , दिसंबर 01 -- झारखंड के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने सोमवार को छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा बैठक की।

बैठक के दौरान उन्होंने छात्रवृत्ति वितरण की धीमी प्रगति पर अधिकारियों को फटकार लगाई। मंत्री श्री लिंडा ने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी हाल में छात्रों की छात्रवृत्ति मिलने में देरी नहीं होनी चाहिए।

श्री लिंडा ने बोकारो, चतरा और गिरिडीह जिलों में 2024-25 वित्तीय वर्ष की प्री-मैट्रिक (कक्षा 1-8 और 9-10) और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण की धीमी रफ्तार पर चिंता जताई।

मंत्री ने तीनों जिलों के जिला कल्याण पदाधिकारियों से इसका कारण पता करने के निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र समाप्त होने से पहले हर हाल में छात्रवृत्ति भुगतान की कार्रवाई पूरी की जाए।

इसके अलावा सभी जिलों के उपायुक्तों को कहा गया है कि वे जिला स्तरीय समिति की बैठक जल्द आयोजित करें और लंबित आवेदनों को स्वीकृति प्रदान करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित