पटना , नवंबर 14 -- बिहार के कल्याणुपुर (सुरक्षित) सीट से राज्य सरकार में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के उम्मीदवार महेश्वर हजारी ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा माले) उम्मीदवार रंजीत कुमार राम को 38586 मतों से पराजित किया।
जदयू उम्मीदवार श्री हजारी को 118162 जबकि भाकपा माले उम्मीदवार रंजीत राम को 79576 मत मिले।जदयू ने यह सीट बरकरार रखी ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित