भदोही , जनवरी 4 -- उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के गोपीगंज क्षेत्र के सेमराध गंगा घाट पर माघ मास में आयोजित होने वाले कल्पवास मेले का धार्मिक व आध्यात्मिक महामात्य है। जहां हजारों श्रद्धालु कल्पवास कर मोक्ष की प्राप्ति करते हैं। जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर काशी-प्रयाग व विंध्य क्षेत्र में पतित पावनी मां गंगा के सेमराघ घाट पर माघ के महीने में हजारों की तादाद में श्रद्धालु रेतीली भूमि के बीच टेंट में जप-तप व गंगा स्नान कर भगवत् कृपा प्राप्त करते हैं। इस आयोजन को "भदोही शिवराज कल्पवास" के नाम से भी जाना जाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित