अहमदाबाद , नवंबर 20 -- पश्चिम रेलवे में गुजरात के अहमदाबाद मंडल के कलोल स्टेशन का पुनर्विकास तेज़ी से हो रहा है।

मंडल रेल प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि कलोल रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत तेज़ी से किया जा रहा है। लगभग 44.22 करोड़ रुपये की लागत से इस स्टेशन को आधुनिक, सुरक्षित, सुगम एवं आकर्षक स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। पुनर्विकास के अंतर्गत स्टेशन भवन का उन्नयन, नया एंट्री गेट एवं पोर्च, भव्य फ़साड, विस्तृत सर्कुलेटिंग एरिया तथा पार्किंग सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। स्टेशन परिसर में सौंदर्यीकरण हेतु आकर्षक भित्तिचित्र भी लगाये जा रहे हैं।

वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 2,000 यात्री कलोल स्टेशन का उपयोग करते हैं और 24 ट्रेनें यहां नियमित रूप से रुकती हैं। यात्रियों की बढ़ती मांग को देखतेहुए हाल ही में चार प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को भी स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिनमें शामिल हैं गाड़ी संख्या 20959/60 वलसाड-वडनगर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 16507/08 जोधपुर-केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15269/70 मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12215/16 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस।

इन चार ट्रेनों के ठहराव से स्थानीय यात्रियों को विभिन्न दिशाओं में यात्रा करने के अधिक विकल्प उपलब्ध होंगे, जिससे आवागमन और भी सुगम एवं सुविधाजनक होगा। इससे व्यापार, रोजगार, शिक्षा और चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में यात्रा करने वाले लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित