धमतरी , नवंबर 03 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला कलेक्टोरेट परिसर में सोमवार को एक युवक ने अचानक खुद पर पेट्रोल उड़ाकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों की तत्परता से युवक को नियंत्रण में ले लिया गया जिससे बड़ी घटना टल गई।

मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर निवासी देवेंद्र साहू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह पुश्तैनी जमीन के विवाद को लेकर लंबे समय से परेशान था। युवक ने आरोप लगाया कि उसके पिता की मौत के बाद ग्राम कोटवार ने फौती (वारिस नामांतरण) गलत तरीके से उठाई है, जिसकी शिकायत वह पहले भी प्रशासनिक अधिकारियों से कर चुका था।

शिकायत पर कोई कार्रवाई न होने से हताश होकर युवक सोमवार को कलेक्टोरेट पहुंचा और आत्मदाह की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और युवक को सुरक्षित हटाया गया।

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने भी युवक की शिकायत की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित