रायपुर/बेमेतरा , नवंबर 04 -- त्तीसगढ के बेमेतरा जिले में कलेक्टर को हटाने के लिए भाजपा नेताओं द्वारा कथित रूप से की गई बैठक पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि "भाजपा के नेता अब विकास की बजाय अफसरों के तबादले की राजनीति में उलझे हुए हैं।"दीपक बैज ने लिखा, "सत्ता का नशा और अहंकार का आलम यह है कि अब तो कलेक्टर हटाने की मीटिंगें भी भाजपा नेताओं की नई विकास नीति का हिस्सा बन गई हैं। सांसद महोदय, विधायक जी और स्थानीय भाजपा नेता जिले के विकास पर नहीं, बल्कि 'कलेक्टर हटाओ आंदोलन' पर चर्चा करने बैठक कर रहे हैं।"उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल व्हाट्सएप चैट में यह तक लिखा गया है कि "जब तक कलेक्टर नहीं हटेगा, कोई सरकारी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।" इस पर कटाक्ष करते हुए बैज ने कहा कि लगता है अब जिले की तरक्की कलेक्टर के ट्रांसफर पर निर्भर हो गई है, न कि जनता द्वारा चुने गए भाजपा नेताओं की सोच और नीतियों पर।

कांग्रेस नेता ने इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था का अपमान बताते हुए कहा कि भाजपा की सरकार प्रशासनिक तंत्र पर राजनीतिक दबाव बनाने का काम कर रही है। उनका कहना है कि इस प्रकार की राजनीति से शासन-प्रशासन की साख पर बुरा असर पड़ता है और आम जनता के हितों की अनदेखी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित