राजनांदगांव , नवम्बर 28 -- ) छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने अवैध धान परिवहन की रोकथाम के लिए डोंगरगढ़ विकासखंड के बोरतलाव में बताए गए तलाश केंद्र काऔचक निरीक्षण किया। श्री यादव ने निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को अन्य राज्यों से आने वाले सभी वाहनों की जांच कर रजिस्टर में एंट्री करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध धान परिवहन की निगरानी करते हुए कार्रवाई निरंतर जारी रखें। एसडीएम डोंगरगढ़ एम भार्गव को चेकपोस्ट में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित