राजनांदगांव , अक्टूबर 15 -- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के नवागत कलेक्टर जितेन्दर यादव ने आज सुबह शहर के मध्य क्षेत्र का भ्रमण कर साफ सफाई का जायजा लिया और शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने प्राथमिकता से कार्य करने निगम के अमला को निर्देशित किए।

इस दौरान निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा से कहा कि दीपवाली पर्व को देखते हुए शहर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने नागरिको से रूबरू होकर स्वच्छता से जुडने अपील भी किए।

कलेक्टर यादव आज सुबह सुबह शहर के मध्य क्षेत्रों में भ्रमण कर साफ सफाई का जायजा लिया। उन्होंने नाली सड़को की नियमित सफाई करने तथा आगामी दिनों में दीपावली पर्व को ध्यान में रखकर शहर में समुचित साफ सफाई करने कहा। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में शहर में भीड भाड का माहौल रहता है, इसलिए सुबह से ही बाजार क्षेत्र में साफ सफाई किया जाए। शहर मुक्कडो की सफाई कर नागरिको को कचरा नही फेकने समझाईस दे, सड़क पर मलमा व कचरा फैलाने वालो पर कार्यवाही करे तथा प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नही करने समझाईस देवे। एजुकेशन हब निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने छात्रावास के आस पास तथा नालियो की नियमित सफाई के निर्देश दिए।

कलेक्टर यादव ने नागरिको से रूबरू हो साफ सफाई रखने स्वच्छता अपनाने अपील किए, साथ ही फल ठेला वालो से कचरा नही फैलाने तथा डस्टबिन का उपयोग करने समझाईस दिए। उन्होंने स्वच्छता दीदीयो से कहा कि प्रतिदिन हर घर कचरा संग्रहण कर सत प्रतिशत यूजर चार्ज वसूली करे तथा घर में ही गिला सुखा कचरा पृथककर देने समझाईस देवे। उन्होंने रानीसागर-बुढ़ासागर का निरीक्षण कर तालाब के किनारे मलमा हटा सफाई रखने कहा। साथ ही सौदर्यीकरण के लिए कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए। सफाई अमला को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क के किनारे गायो को चारा खिलाने वालो से बर्तन में चारा रख खिलाने व सफाई करने समझाईस देवे। उन्होने आयुक्त विश्वकर्मा से कहा कि शहर को स्वच्छ एवं साफ रखने साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और अधिकारी प्रतिदिन मानिटरिंग करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित