मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) , नवंबर 18 -- छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनदर्शन के दौरान आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का शीघ्र एवं प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के आमजन ने अपनी विभिन्न समस्याएं कलेक्टर के समक्ष रखीं।
जिला पीआरओ से मिली जानकारी के मुताबिक जनदर्शन में आए आवेदनों में अधिकांश मुद्दे राजस्व, पेयजल, सड़क निर्माण, भूमि सीमांकन, सामाजिक सुरक्षा, नामांतरण, प्रमाण पत्र जारी करने तथा सार्वजनिक सुविधाओं से जुड़े रहे। चौनपुर निवासी मानमती ने अपनी पुत्री एवं माता के नाम में अंकसूची सुधार की मांग की, जबकि बुंदेली निवासी हेमा ने हैंडपंप खनन एवं शौचालय निर्माण स्वीकृति की समस्या रखी।
मनेन्द्रगढ़ के एक्सीलेंट बुक स्टेशनरी संचालक ने स्थानीय निर्वाचन में किए गए मुद्रण कार्यों के भुगतान का मुद्दा उठाया। खोंगापानी निवासी सोनाउ प्रसाद ने मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराने की मांग की, वहीं चिरमिरी निवासी मंजूरी मुखर्जी ने दूषित एवं अपर्याप्त पानी सप्लाई की शिकायत प्रस्तुत की।
पोंडीकुआ निवासी अक्षय ने क्षतिग्रस्त कुएं और हनुमान मंदिर की मरम्मत कराने की आवश्यकता बताई। मनेन्द्रगढ़ के वेंकटेश अग्रवाल एवं हर्षित जैन ने परसगढ़ी तपंच क्षेत्र से संबंधित समस्या प्रस्तुत की।
इसी तरह पाराडोल की सरपंच फूलमती ने सड़क निर्माण का मुद्दा उठाया। खोंगापानी निवासी कृष्ण कुमार ने अपनी पुत्री को वापस दिलाने और न्याय की मांग की। चिरमिरी की सुमित्रा ने शासकीय उचित मूल्य दुकान की जांच में पाई गई खाद्यान्न कमी की भरपाई न होने पर कार्रवाई की मांग की। भूमि सीमांकन, किसान सम्मान निधि पुनः चालू, ओवरलोडिंग पर रोक, नामांतरण संबंधी समस्याओं सहित कई मुद्दे सामने आए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित