मुरैना , नवम्बर 12 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में शैक्षणिक संस्थानों और छात्रावासों में विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत मुरैना कमलेश कुमार भार्गव ने बुधवार को विभिन्न विद्यालयों एवं छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कई विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति अत्यंत कम पाई गई तथा कुछ छात्रावास बंद मिले। इस पर सीईओ भार्गव ने संबंधित शिक्षकों और अधीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
सीईओ ने सर्वप्रथम ग्राम पंचायत रंचोली का निरीक्षण किया, जहाँ पंचायत सचिव बीएलओ का कार्य करते हुए पाए गए। निर्धारित समय पर पंचायत भवन में अनुपस्थित रहने पर सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद शासकीय प्राथमिक विद्यालय जरारा में शिक्षक वीर सिंह मावई अनुपस्थित पाए गए, जिन्हें भी नोटिस जारी करने को कहा गया।
शासकीय हाईस्कूल बर्रेडा में सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए, लेकिन 372 में से केवल 100 विद्यार्थी उपस्थित थे। इस पर सीईओ ने विद्यार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए। वहीं, पंचायत भवन बर्रेडा बंद पाया गया, जिस पर संबंधित सचिव और जीआरएस को नोटिस देने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत बिचौला में पंचायत भवन पर अतिक्रमण पाया गया, जिसके लिए सचिव और जीआरएस को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। अनुसूचित जाति कन्या जूनियर छात्रावास बिचौला बंद पाया गया, जिस पर अधीक्षिका लक्ष्मी शाक्य को नोटिस देने के निर्देश दिए गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित