दंतेवाड़ा , दिसंबर 16 -- छत्तीसगढ के दंतेवाड़ा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के प्रशासनिक, विकासात्मक और जनकल्याणकारी कार्यों की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन के प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए। इसके लिए खाद्य विभाग को आवश्यकता वाले ग्राम पंचायतों की सूची शासन के मानकों के अनुरूप प्रस्तुत करने को कहा गया।

शिक्षा विभाग से संबंधित विषयों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने मूल स्थान से अन्यत्र स्थानांतरित विद्यालयों को पुनः उनके मूल स्थान पर संचालित करने के लिए शिक्षा एवं आदिवासी विकास विभाग को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में ई-ऑफिस प्रणाली पर विशेष जोर देते हुए बताया गया कि जनवरी माह से जिले के सभी कार्यालयों में ऑनलाइन फाइल, नोटशीट एवं पत्राचार अनिवार्य होगा। इसके तहत फाइल ट्रैकिंग सहित सभी प्रक्रियाएं डिजिटल माध्यम से संपन्न होंगी, इसलिए संबंधित विभाग आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर सुशासन दिवस के अवसर पर प्रत्येक जनपद पंचायत में सुशासन शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आमजन की समस्याओं और आवेदनों का निराकरण किया जाएगा, जिसकी जिला स्तर पर निगरानी की जाएगी। मतदाता पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए शेष कार्य समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21 से 23 दिसंबर तक चलाए जाने वाले पल्स पोलियो अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया। कलेक्टर ने बताया कि 21 दिसंबर को सभी आंगनबाड़ी केंद्र खुले रहेंगे। बैठक में बस्तर ओलंपिक में दंतेवाड़ा जिले के द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर खिलाड़ियों को बधाई दी गई। ज्ञात हो कि दंतेवाड़ा के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में कुल 52 पदक अर्जित किए। बैठक में धान पंजीयन, प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वनिधि योजना सहित अन्य विषयों पर भी निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित