हरिद्वार, नवम्बर 30 -- उत्तराखंड में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर गौ तस्करी और अवैध पशु कटान के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पिरान कलियर पुलिस और उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण स्क्वॉड ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रविवार को चार आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

टीम ने प्राप्त सूचना पर तेलियान मस्जिद, कलियर के पास छापेमारी की, जहां मन्ना नामक व्यक्ति अपने तीन साथियों के साथ अवैध पशु कटान कर रहा था। पुलिस ने मौके से 160 किलो पशु मांस, कटान में प्रयुक्त उपकरण और एक जिंदा गौवंश बरामद किया।

चारों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

आरोपियों की पहचान मन्ना, वहीद , अजीम और दिलशाद रूप मे की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित