पटना , दिसंबर 30 -- बिहार के कला एवं संस्कृति मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि कला का संरक्षण और संवर्धन पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरण से ही संभव है।
कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत बिहार ललित कला अकादमी, पटना एवं भारतीय नृत्य कला मंदिर, पटना के संयुक्त सौजन्य से आयोजित छह दिवसीय शीतकालीन कार्यशाला का शुभारंभ आज भव्य रूप से हुआ। यह कार्यशाला 30 दिसम्बर 2025 से 04 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदेश भर से आए हुए बच्चों को विभिन्न कलाओं में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।इस कार्यशाला के अंतर्गत बच्चों को चित्रकला, काष्ट कला, भोजपुरी कला हस्तकला (गुड़िया-खिलौना निर्माण), सामाजिक विषयों पर कार्टून कला के साथ-साथ नृत्य, गायन एवं वादन जैसी विधाओं में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मंत्री श्री प्रसाद ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कला का संरक्षण और संवर्धन पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरण से ही संभव है। उन्होंने इस प्रकार की कार्यशालाओं को भावी पीढ़ी के लिए अत्यंत आवश्यक बताते हुए आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्य निदेशालय की निदेशक श्रीमती रूबी ने कहा कि आने वाली पीढ़ी ही कलाओं का वास्तविक संवर्धन कर सकती है और संवर्धन के माध्यम से ही संरक्षण सुनिश्चित होता है। उन्होंने बच्चों में कला के प्रति रुचि विकसित करने के लिए इस तरह के आयोजनों को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इसके बाद मैथिली झूमर, फिर धान की कटाई के दौरान गाँवों में गाए जाने वाले अगहन गीत की प्रस्तुति हुई। इसके बाद मकर संक्रांति को समर्पित" खिचड़ी, के चार यार चोखा-पापड़-घी-अचार की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति चार ताल पर शिव वंदना नृत्य रही।
कार्यक्रम के अंत मे धन्यवाद ज्ञापन भारतीय नृत्य कला मंदिर की प्रशासी पदाधिकारी सुश्री कहकशां ने और मंच संचालन श्रीमती सोमा चक्रवर्ती ने किया ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित