कलबुर्गी , नवंबर 18 -- कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में सरकार द्वारा निर्धारित गन्ने का 3,300 रुपये प्रति टन मूल्य देने से इनकार करने वाली चीनी मिलों के खिलाफ किसानों ने कड़ा विरोध प्रदर्शन किया है।

राज्य सरकार द्वारा मिलों को निर्धारित दर पर गन्ना खरीदने का निर्देश दिए जाने के बावजूद, कलबुर्गी और यादगीर जिलों की छह चीनी मिलों ने इसका अनुपालन नहीं किया है। अफजलपुर की केपीआर मिल, जिसने पहले किसानों के सात दिनों के विरोध प्रदर्शन के बाद 3,160 रुपये प्रति टन पर सहमति व्यक्त की थी। लेकिन उसने अब घोषणा की है कि वह इस दर से भुगतान नहीं कर सकती है और इसके बदले 3,000 रुपये प्रति टन की पेशकश की है।

किसानों ने मिलों के रुख का कड़ा विरोध करते हुए इस कटौती को अनुचित कहा है तथा सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य का अनुपालन नहीं करने पर आंदोलन की धमकी दी है। जिला प्रशासन और स्थानीय नेताओं तथा मंत्री प्रियांक खरगे ने मिलों के साथ बैठकें की हैं और उनसे सरकार के मूल्य निर्धारण निर्देश का पालन करने का आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित