पटना , जनवरी 06 -- बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक और बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) के अध्यक्ष आलोक राज ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने अपना इस्तीफा सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दिया है और इस्तीफे के पीछे उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया है।

इस्तीफे के कारणों को लेकर जब उनसे संपर्क किया गया तो पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री राज ने कहा कि उन्होंने निजी कारणों से पद छोड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि निजी कारणों का दायरा बहुत बड़ा होता है, इसलिये इस पर अधिक कुछ कहना उचित नहीं होगा।

उल्लेखनीय है कि एक जनवरी को ही बिहार सरकार ने आलोक राज को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुये बिहार कर्मचारी चयन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया था। वे 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं और बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक भी रह चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित