नयी दिल्ली , अक्टूबर 4 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कुछ नेता अपने को 'जननायक' के रूप में प्रस्तुत कर जननायक के उस खिताब की चोरी करना चाहते हैं जिसे जनता ने भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को दिया था।

श्री मोदी ने यहां विज्ञान भवन में आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह में बिहार के युवाओं के लिए कई नयी परियोजनाओं की घोषणा की जिनमें राज्य में एक नये कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना भी शामिल है जिसका नाम 'जननायक' के नाम से विख्यात बिहार के पूर्व मुख्यंत्री कर्पूरी ठाकुर के नाम पर होगा1प्रधानमंत्री ने कहा, ' बिहार को एक नई स्किल यूनिवर्सिटी मिली है। नीतीश जी की सरकार ने इस यूनिवर्सिटी का नाम भारत रत्न, जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के नाम पर रखा है। और कर्पूरी ठाकुर जी को जननायक ये सोशल मीडिया की ट्रोल करने वाली टीम ने नहीं बनाया, कर्पूरी ठाकुर को जननायक, बिहार के जन-जन ने बनाया और उनके जीवन को देखकर के बनाया था।" कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नितीश कुमार भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

श्री मोदी का निशाना विपक्षी महागठबंधन के नेताओं पर था जो 'वोट चोरी' का आरोप लगाते हुए बिहार में राजनीति रैलिया कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, ".... और मैं तो बिहार के लोगों को कहूंगा, जरा चोकन्ने रहिए, ये जननायक पद कर्पूरी ठाकुर से ही है, आजकल लोग ये जननायक की भी चोरी करने में लगे हैं, और इसलिए बिहार के लोगों से मैं जागृत रहने का आग्रह करूंगा, कि हमारे कर्पूरी ठाकुर साहब का यह जनता द्वारा दिया गया सम्मान कोई चोरी न कर जाए।"उन्होंने कहा कि भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर ने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा और शिक्षा के विस्तार में लगाया। उन्होंने हमेशा इस बात पर ज़ोर दिया कि समाज का सबसे कमजोर व्यक्ति भी आगे बढ़े। उनके नाम पर बनने वाली ये स्किल यूनिवर्सिटी, उसी सपने को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम बनेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित