बेतिया , नवम्बर 08 -- बिहार विधान सभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के अभियान की शुरुआत कर्पूरी ठाकुर के गांव से करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसका समापन शनिवार को महात्मा गाँधी की कर्मभूमि चंपारण में किया और कहा कि उनकी जनसभाओं में उमड़ी भीड़ बता रही है कि एनडीए प्रचंड जीत की तरफ बढ़ रहा है ।

श्री मोदी ने बेतिया में विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनके चुनाव अभियान की शुरुआत जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मभूमि से शुरू हुई और महात्मा गांधी की कर्मभूमि पर उसका समापन हो रहा है। उन्होने इस क्रम में चंपारण की दो विभूतियों राजकुमार शुक्ल और प्रजापति मिश्र को भी याद किया।

प्रधानमंत्री ने बिहार की चंपारण और बिहार की जनता से कहा कि वैसी पार्टियों के पक्ष में मतदान से परहेज करें जो बच्चों को रंगदार बनती है और उनके मुंह से कहलाती हैं कि 'मैं रंगदार बनना चाहता हूं।' उन्होंने कहा कि यह 15 साल पहले की बात नहीं है। इसे इसी चुनाव के वीडियो में देखा और सुना जा सकता है। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बिहार में इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज बना रही है और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के लोग बच्चों को रंगदारी की शिक्षा दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को उस मानसिकता को हराना है, जो बिहार के बच्चों के दिमाग में अपराध के बीज डाल रही हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार को बच्चों के भविष्य की चिंता है। सरकार युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने के साथ प्रदेश का विकास चाहती है।

श्री मोदी ने कहा कि दिल्ली में राजद के समर्थन से जब कांग्रेस की केंद्र में सरकार चलती थी, तो मंहगाई चरम पर पहुंच गई थी। उस समय महंगाई इतनी ज्यादा थी कि गाने बजते थे, 'महंगाई डायन खाए जात है।' ऐसे गाने उंस समय बहुत मशहूर हुए थे। उन्होंने कहा कि आज देश में वस्तु और सेवा कर(जीएसटी ) बचत उत्सव चल रहा है। रोजमर्रा के सामान जीएसटी कम होने से सस्ते हुए हैं। उन्होंने कहा कि खाने पीने के सामान साबुन, तेल, जूते, कपड़े सभी पहले से ज्यादा सस्ते हो गए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में भी स्कूटर, मोटरसाइकिल, पंखा, टीवी, फ्रिज जैसे सामानों की खरीद पर हजारों रुपए की बचत हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित