बेंगलुरु , नवंबर 03 -- भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता लहर सिंह सिरोया ने सोमवार को कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश 'दुर्भाग्य से दो वंशवादी बेटों' के नियंत्रण में है, जो 'बेतुके बयान देते और विवाद पैदा करते हैं तथा पार्टी एवं सरकार में वरिष्ठों पर हुक्म चलाते हैं।'श्री सिरोया ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वे जिन दो नेताओं का ज़िक्र कर रहे हैं, वे अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे मंत्री प्रियांक खरगे और मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के बेटे यतींद्र सिद्दारमैया शामिल हैं।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि दोनों बेटे 'घमंडी और वरिष्ठ नेताओं के प्रति असहिष्णु' हैं, लेकिन अपने पिता के पदों के कारण कांग्रेस के भीतर उन्हें बर्दाश्त किया जाता है। उन्होंने लिखा, "मुझे बताया गया है कि जैसे ही उनके पिता पद छोड़ेंगे, इन दोनों बेटों के लिए वास्तविकता बहुत अलग हो सकती है।"श्री सिरोया ने कहा कि एक बेटा 'सुपर कांग्रेस अध्यक्ष' की तरह काम करता है तो दूसरा बेटा 'सुपर मुख्यमंत्री' की तरह। उन्होंने दावा किया कि दोनों बेटों को उनके पिता 'वह सब करने के लिए औज़ार' के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं जो वे सीधे तौर पर कह या कर नहीं सकते।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि प्रियंक खरगे लगातार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा पर वैचारिक बयानबाज़ी करते रहते हैं जो श्री राहुल गांधी की नफ़रत भरी भाषा के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि आरएसएस की जुलूस पर श्री खरगे के बयान के बाद सिद्दारमैया सरकार ने बिना किसी क़ानूनी या संवैधानिक जाँच के 'आँख बंद करके' प्रतिबंध लगा दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित