बेंगलुरु , नवंबर 22 -- कर्नाटक विधान परिषद की नेतृत्व व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के बीच बातचीत चल रही है, क्योंकि सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के पदों में बदलाव पर विचार कर रही है।
कुछ चुने हुए कांग्रेस विधायकों ने श्री डी.के. शिवकुमार से मुलाकात की और प्रस्ताव रखा कि पार्टी 08 दिसंबर से बेलगावी में शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के दौरान दोनों पदों को भर दे। हालांकि इस मामले में मुख्यमंत्री का रुख अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
वर्तमान अध्यक्ष बसवराज होरट्टी के सम्मान में 13 दिसंबर को बेलगावी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के शामिल होने की उम्मीद है। कई विधायक श्री होरट्टी का समर्थन कर रहे हैं, इसलिए सबसे वरिष्ठ सदस्य को सत्र के दौरान अचानक हटाना मुश्किल लग रहा है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि कोई भी बदलाव अगले साल के पहले सत्र तक टाला जा सकता है। श्री होरट्टी ने कथित तौर पर कई बार कहा है कि अगर उनके पद में बदलाव किया गया तो वे तुरंत इस्तीफा दे देंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित