बेंगलुरु , दिसंबर 31 -- कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री सिद्दारमैया की सरकार ने स्थानीय लोगों को नज़रंदाज़ कर कर्नाटक में एक 'मिनी बंगलादेश' बना दिया है।
उन्होंने उत्तरी बेंगलुरु के येलहंका की कोगिलू कॉलोनी से 'अवैध निवासियों' के निकाले जाने के बाद सवाल किया कि ये कहां से आये थे। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, " ये लोग कौन हैं, कहां से आये हैं? " एक साल पहले यहां कोई घर नहीं था। अब यहां घर हैं, लेकिन ये लोग छह महीने भी यहां नहीं रहे हैं। इन्हें बिजली कनेक्शन कैसे मिले? "श्री अशोक ने कहा कि राज्य में करीब चार लाख लोग बिना पंजीकृत कनेक्शन के बिजली इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा, " हमारे करदाता बिना बिजली के जी रहे हैं, लेकिन इन लोगों को बिजली आपूर्ति कैसे मिल रही है? क्या ये सिद्दारमैया के रिश्तेदार हैं?" उन्होंने आरोप लगाया कि इनमें से कई आंध्र प्रदेश से आये हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित