नयी दिल्ली , अक्टूबर 29 -- केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय ने कर्नाटक में प्रस्तावित पीएम मित्र टेक्सटाइल्स पार्क को पर्यावरणीय स्वीकृति मिलने को देश में विश्व स्तरीय कपड़ा उद्योग पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव बताते हुए कहा है कि इसके साथ ही देश में विकसित किये जा रहे सभी सातो पीएम मित्र पार्कों को पर्यावरण विभाग की हरी झंडी मिल गयी है।
कर्नाटक के कलबुर्गी (गुलबर्गा) में प्रस्तावित पीएम मित्र पार्क एक विशाल कपड़ा उद्योग केंद्र होगा। इसकी कल्पना इस तरह की गयी है कि एक ही स्थान पर एक विश्वस्तरीय कपड़ा विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र खड़ा किया जा सके। इसमें कताई से लेकर परिधान निर्माण तक, कपड़ा मूल्य वर्धन की पूरी श्रृंखला को एक ही स्थान पर जुटाया जाएगा। इससे वहां निवेश और रोज़गार सृजन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
हालाँकि इस पार्क को 2023 में मंज़ूरी दी गई थी, लेकिन पर्यावरणीय मंज़ूरी की आवश्यकता के कारण परियोजना में देरी हुई है। केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस परियोजना के लिए आज पर्यावरणी स्वीकृति के पत्र पाप्त हो गये हैं।
इस बीच कपड़ा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव, रोहित कंसल ने सिंगापुर में कपड़ा उद्योग से जुड़े वैश्विक व्यापार मेले एवं सम्मेलन आईटीएमए एशिया और सीआईटीएमईए -2025 में आज 'भारतीय मंडप' का उद्घाटन किया। श्री कंसल ने कहा कि भारत 2030 तक देश के कपड़ा एवं परिधान क्षेत्र के वार्षिक कारोबार को 350 अरब डॉलर तक पहुंचाने को प्रतिबद्ध है जिसमें इस क्षेत्र से 100 अरब डॉलर का निर्यात का लक्ष्य भी शामिल होगा ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित