बेंगलुरु , नवंबर 23 -- कर्नाटक के गृहमंत्री परमेश्वर ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद पाने की ख्वाहिश ज़ाहिर की है, जिससे राज्य में नेतृत्व को लेकर जारी अंदरूनी बहस में लोगों के सामने आ गयी।

श्री परमेश्वर ने रविवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, "मैं हमेशा से मुख्यमंत्री की रेस में रहा हूँ। यह पद मेरे लिए नया नहीं है और न ही मेरी ख्वाहिश छिपी है।"श्री परमेश्वर की इस बात को बड़े पैमाने पर उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के लिए एक संदेश माना जा रहा है, जो पावर-शेयरिंग पर बार-बार होने वाली चर्चाओं में एक अहम चेहरा बने हुए हैं।

उन्होंने अपनी पिछले संगठनात्मक भूमिका के बारे में बताते हुएकहा, "2013 में, जब कांग्रेस सत्ता में लौटी, तो मैं प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष था। मैंने उस जीत के लिए दिन-रात काम किया, लेकिन मैंने कभी इसका श्रेय नहीं लिया।" उन्होंने कहा कि नेतृत्व की बातचीत में उनकी लगातार मौजूदगी के बावजूद उनके योगदान को अक्सर कम करके आंका गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित