बेंगलुरु , नवंबर 06 -- कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने गुरुवार को कहा कि राज्य के उत्तरी भाग बेलगावी में चल रहे गन्ना किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर मुख्यमंत्री सिद्दारमैया आज या आगामी मंत्रिमंडल की बैठक में विचार कर सकते हैं।
श्री परमेश्वर ने यहां कहा कि कर्नाटक और महाराष्ट्र में हर साल ऐसे आंदोलन होते हैं। उन्होंने बताया कि गन्ने की दरें चीनी की रिकवरी पर आधारित होती हैं, जो कर्नाटक में कम है, इसलिए महाराष्ट्र की दरों से सीधी तुलना करना अनुचित है। किसान महाराष्ट्र के समान दरों की मांग कर रहे हैं।
किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण बेलगावी, धारवाड़ और विजयपुरा जिलों में राजमार्गों और कस्बों में यातायात बाधित हुआ है। कार्यकर्ताओं ने सुवर्ण विधान सौध के पास सड़कों को अवरुद्ध कर दिया है। किसान गन्ने के लिए 3,500 रुपये प्रति टन की मांग कर रहे हैं और मिलों के लगभग 3,200 रुपये के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित