कोप्पल , अक्टूबर 08 -- कर्नाटक प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष वेंकटेश की गंगावती तालुक में निर्मम हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक चार पहिया वाहन में सवार चार-पांच हमलावरों ने वेंकटेश पर हथियारों से हमला कर दिया, जिससे वह घटनास्थल पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए।
वेंकटेश के परिवार ने 2023 से चली आ रही आपसी रंजिश का हवाला देते हुए एक व्यक्ति रवि को मुख्य रूप से जिम्मेदार ठहराया है।
पुलिस ने पुष्टि की है कि रवि और उसके साथी घटना के बाद से फरार हैं।
कोप्पल पुलिस अधीक्षक राम एल. अरसिद्दी ने कहा, "विशेष टीमें आरोपियों पर नजर रख रही हैं । जांच में सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान शामिल हैं। हम अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए सभी सुराग तलाश रहे हैं।"स्थानीय नेताओं ने हमले की निंदा की है और सख्त कानून व्यवस्था की मांग की है। निवासियों ने भी जिले में हिंसक अपराधों के बढ़ते दुस्साहस पर चिंता व्यक्त की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित