लखनऊ , अक्टूबर 27 -- कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने नकदी और गहनों पर हाथ साफ कर दिया। घर मे किसी सदस्य के न होने से बेखौफ चोरों ने चोरी को बड़ी आराम से अंजाम दिया। इस दौरान चोर घर मे लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी साथ ले गए।
मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब परिवार दीपावली की छुट्टी मनाकर वापस लौटा। घटना को लेकर पूर्व डीजीपी की बहू ने अलीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
कर्नाटक के डीजीपी रहे महेंद्र कुमार श्रीवास्तव का अलीगंज सेक्टर-जी स्थित बी-1/77 मकान है। मकान में उनकी रिश्ते की बहू डॉ. ऋषिका राज बच्चों संग रहती हैं जबकि उनके पति डॉ. नितिन कुमार श्रीवास्तव सलाला (ओमान) में नौकरी करते हैं। डॉ. ऋषिका राज के मुताबिक बीते 16 अक्टूबर को पति से मिलने के लिए उनका परिवार सलाला के लिए गया हुआ था। घर की सुरक्षा की जिम्मेदारी नौकर आकाश रावत पर थी।
डॉक्टर के मुताबिक चूंकि दीपावली पर आकाश को भी अपने घर जाना था। इसलिए 21 अक्टूबर को वह घर मे पूजा कर ताला लगाकर अपने गांव चला गया। 26 को जब वह सलाला से लौटी तो आकाश को उनके आवास से गाड़ी लेकर एयरपोर्ट पहुंचना था। उन्होंने बताया कि जब आकाश घर पर पहुंचा तो उसने पाया कि घर के ताले टूटे हुए हैं और अंदर का सामान बिखरा पड़ा है। जिसके पश्चात उसने इसकी जानकारी मित्रों और रिश्तेदारों को दी। इस दौरान वह भी घर पहुंच गई।
घर पहुचने पर उन्होंने पाया कि कई ताले टूटे हुए हैं और अंदर का सामान बिखरा पड़ा है। लोहे की आलमारी का ताला तोड़ कर चोरों ने उनकी सास, बेटी सहित पति के जेवर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। साथ ही अलमारी से लगभग सवा दो लाख रूपये भी चोर ले गए हैं। यही नही घर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरा का डी.वी.आर. तथा एयरटेल एक्ट्रीम टी.वी. बाक्स भी चोर अपने साथ ले गए हैं।
उन्होंने बताया कि घर से चोरी हुए स्वर्ण अभूषण में स्वर्ण के 8 कंगन, स्वर्ण की ग्यारह चेन, स्वर्ण के चार कड़े, स्वर्ण के दो लाकेट, स्वर्ण के पांच बड़े सेट, हीरे के दो छोटे सेट, हीरे का एक बड़ा सेट, स्वर्ण के दो बाजूबंद, स्वर्ण के चौबीस छोटे वडे झुमके/टाप्स, हीरे के पांच पेन्डेन्ट झुमके सेट तथा चालीस ग्राम के स्वर्ण के सिक्के चोरी हुए हैं।
घटना की सूचना पाकर अलीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। पुलिस ने मौके से फिंगरप्रिंट लिए और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शक के आधार पर नौकर आकाश रावत सहित कुछ अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।थाना प्रभारी ने बताया कि घटना गंभीर है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित