बेंगलुरु , अक्टूबर 09 -- कर्नाटक के नेता प्रतिपक्ष आर अशोक के काफिले में ड्राइवर के रूप में कार्यरत सिटी आर्म्ड रिज़र्व के हेड पुलिस कांस्टेबल ने बुधवार रात ब्यातारायणपुरा स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
मृतक की पहचान कलबुर्गी जिले के निवासी शरणप्पा रामगोल (34) के रूप में हुई है। श्री शरणप्पा के परिवार में उनकी पत्नी शैलश्री और दो बच्चे हैं। उनकी पत्नी मगदी रोड ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में कांस्टेबल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित