श्रीनगर , जनवरी 16 -- कश्मीर की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) ने एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में कर्नाटक के दो भाइयों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है।
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि उन दोनों ने एक व्यक्ति से उसके बेटे को एमबीबीएस सीट दिलाने के बहाने 13 लाख रुपये ले लिये।
यह आरोप पत्र आकिब जावेद और उसके भाई मोहम्मद एहतेशाम अहमद के खिलाफ 2024 में दर्ज एक प्राथमिकी के मामले में बारामूला के सब-जज की अदालत में पेश किया गया। ये दोनों मोहम्मद अयूब के बेटे हैं और कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के आदर्श नगर, रिंग रोड, गुलबर्गा के निवासी हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित