चित्रदुर्ग , दिसंबर 25 -- कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में गुरुवार तड़के एक निजी बस एवं ट्रक की आमने-सामने की टक्कर के बाद आग लगने से दस लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर हिरियूर तालुक के गोरलाथु गांव के पास तड़के हुआ। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही बस टक्कर के तुरंत बाद आग की चपेट में आ गई, जिससे आग तेजी से फैल गई और कई यात्री अंदर फंस गए।
चित्रदुर्ग के पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार बंदारू और पुलिस महानिरीक्षक बी आर रविकांत गौड़ा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। दमकल विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान चलाया गया और घायलों और मृतकों को हिरियूर और चित्रदुर्ग के अस्पतालों में ले जाया गया।
पुलिस ने बताया कि बस में चालक और सह चालक सहित 32 यात्री सवार थे। इनमें से 21 घायल हो गए और उनका इलाज चल रहा है, जिनमें से कई गंभीर रूप से जल गए हैं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
पुलिस महानिरीक्षक बी आर रविकांत गौड़ा ने कहा, "लॉरी डिवाइडर पार कर गई और बस से आमने-सामने टकरा गई। शुरुआती जांच से पता चलता है कि टक्कर से ईंधन बाहर निकल गया होगा, जिससे आग लग गई।"शुरुआती जांच के अनुसार ट्रक सड़क डिवाइडर को पार कर गया और बस से टकरा गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित