बेंगलुरु , नवंबर 10 -- कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर ने सोमवार को कहा कि उन्होंने बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा केंद्रीय कारागार में हुई गंभीर घटनाओं की समीक्षा और जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है।
मीडिया रिपोर्टों और वीडियो में आतंकवादी कैदियों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते और उन्हें शराब, ड्रग्स और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है।
डॉ. परमेश्वर ने कहा कि सरकार ने इन रिपोर्टों को गंभीरता से लिया है। ऐसी प्रतिबंधित वस्तुओं का कैदियों तक पहुंचना जेल कर्मचारियों की संभावित मिलीभगत का भी संकेत देता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित