हावेरी , दिसंबर 05 -- कर्नाटक के हावेरी ज़िले के एक कॉलेज में विद्यार्थियों के कुछ ग्रुप हिजाब और भगवा शॉल के साथ कक्षा में पहुंचे, जिसके कारण कॉलेज परिसर में तनाव उत्पन्न हो गया।

अक्की अलूर गांव स्थित सीजी बेल्लाड सरकारी कॉलेज की इस घटना ने कर्नाटक के शैक्षणिक संस्थानों ड्रेस-कोड पर बहस को फिर से सुर्खियों में ला दिया है।

विद्यार्थियों का एक समूह गुरुवार को ये शिकायत करते हुए भगवा शॉल के साथ कक्षा में पहुंचा था कि वे कॉलेज प्रशासन द्वारा पोषाक के नियमों को लागू करने में कथित विफलता के खिलाफ आवाज उठाना चाहते थे। विद्यार्थियों ने कहा कि उन्होंने बार-बार शिकायत की थी लेकिन मामले को सुलझाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया।

कॉलेज के प्राचार्य वीरेश कमूर ने कहा कि संस्थान कक्षा के अंदर तय पोषाक पहनना ज़रूरी मानता है, हालांकि कभी-कभी कुछ लोगों को छूट दी जाती है। उन्होंने कहा, "विद्यार्थियों ने मुझे यह बात बतायी थी कि कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर कक्षा में आती हैं। जब एक छात्रा हिजाब पहनकर कक्षा में आई, तो विद्यार्थी भगवा शॉल लेकर कक्षा में आ गए। इस समस्या को सुलझाने के लिए कॉलेज के कर्मचारी और विद्यार्थियों के माता-पिता की बैठक बुलाई जाएगी।"हावेरी कॉलेज प्रशासन से उम्मीद है कि वे जल्द ही स्थिति को शांत करने और कैंपस में सामान्य हालात बहाल करने के लिए कर्मचारियों और विद्यार्थियों के माता-पिता के साथ बैठक आयोजित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित