भिण्ड , नवम्बर 29 -- भारत निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा के लिए लहार अनुविभाग के एसडीएम विजय सिंह यादव ने आज दबोह, आलमपुर और असवार क्षेत्र के छह ग्रामों का निरीक्षण किया। ग्रामीणों से सीधे संवाद के दौरान लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने मौके पर ही सख्त कार्रवाई की।
निरीक्षण के दौरान जब एसडीएम ग्राम खुजा पहुंचे, तो ग्राम सचिव वर्षा सविता बिना सूचना अनुपस्थित मिलीं। ग्रामीणों ने भी सचिव की कार्यशैली को लापरवाह बताया। इस पर एसडीएम ने जिला पंचायत सीईओ लहार सुनील दुबे को अवगत कराया, जिन्होंने सचिव के विरुद्ध तत्काल निलंबन आदेश जारी कर दिए।
इसके बाद एसडीएम जब जलालपुरा पहुंचे, तो पटवारी उमाशंकर नरवरिया भी बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए। ग्रामीणों ने शिकायत की कि पटवारी अक्सर काम से गायब रहता है। एसडीएम यादव ने मौके से ही आदेश जारी करते हुए पटवारी को जलालपुरा हल्के से हटाकर तहसील में अटैच किया और सुभान खान को नए पटवारी के रूप में पदस्थ कर दिया।
ग्रामीणों ने निरीक्षण के दौरान श्मशान भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत भी की। इस पर एसडीएम ने जनपद सीईओ आकाश धुरवे, थाना प्रभारी असवार और ग्राम सरपंच को सात दिन के भीतर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित