इंदौर , नवम्बर 10 -- इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र में कर्ज से परेशान एक बुजुर्ग ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह इलाज के दौरान एमवाय अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

चंदन नगर थाना पुलिस के अनुसार, मृतक मंशाराम (60) पुत्र बालमुकुंद सिलोदरे राजनगर का निवासी था। उसके बेटे धर्मेंद्र सिलोदरे ने बताया कि शुक्रवार रात पिता की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में पता चला कि उन्होंने जहर खा लिया था। बताया गया कि मंशाराम पर करीब ढाई लाख रुपए का कर्ज था। कर्जदारों के लगातार दबाव से वे पिछले कुछ दिनों से तनाव में थे। इसी परेशानी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। मंशाराम सिलाई का काम करते थे और परिवार में पत्नी, बेटा, बहू और दो पोते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित