बैतूल , नवम्बर 12 -- बैतूल जिले के झल्लार थाना क्षेत्र के चिचोलाढाना गांव में मंगलवार को आर्थिक तंगी और फसल खराब होने से परेशान एक 50 वर्षीय किसान ने कीटनाशक पी लिया। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार, किसान कालूराम (50) पिता कुंवरलाल पन्द्राम निवासी चिचोलाढाना ने यह कदम उस समय उठाया जब घर के अन्य सदस्य खेत पर काम करने गए थे। लौटने पर वे उसे बेहोश अवस्था में मिले। परिजन तुरंत उसे निजी वाहन से अस्पताल लेकर पहुंचे।

परिजनों ने बताया कि कालूराम पर करीब 7 लाख 50 हजार रुपए का कर्ज था। उसने ठेके पर 17 एकड़ में सोयाबीन की फसल बोई थी, लेकिन इस बार पूरी फसल बर्बाद हो गई। आर्थिक संकट से व्यथित होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित