मुरैना , नवम्बर 02 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक किसान का शव खेत में पेड़ से लटका हुआ मिला है। यह दर्दनाक घटना रिठौरा थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरी की बताई जा रही है। मृतक की पहचान किसान मुकेश गुर्जर के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार सुबह ग्रामीणों ने खेत में पेड़ से लटका शव देखा और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों के अनुसार, मृतक की धान की फसल हाल ही में हुई बारिश से पूरी तरह नष्ट हो गई थी। उस पर कर्ज का दबाव भी था, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहता था। इसके साथ ही वह अपनी बेटी की शादी को लेकर भी चिंतित था। परिजन बताते हैं कि बीते कुछ दिनों से वह उदास और चुपचाप रहता था।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, जांच की जा रही है कि किसान ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित