भरतपुर , नवम्बर 23 -- राजस्थान में करौली में रबी फसल की सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से नाराज किसानों ने रविवार को टोंका-खरेटा जीएसएस पर विरोध प्रदर्शन किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों का आरोप है कि निगम कर्मचारियों की अनदेखी के कारण उन्हें पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है, जिससे सिंचाई कार्य प्रभावित हो रहा है। प्रदर्शनकारी किसानों के अनुसार टोंका-खरेटा जीएसएस से करीब एक दर्जन गांव जुड़े हैं, लेकिन पिछले 10-15 दिनों से इन गांवों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है।
किसानों ने प्रशासन से तत्काल पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की। किसानों ने आरोप लगाया कि बिजली आपूर्ति बार-बार बाधित हो रही है। उन्हें पिछले 10-15 दिनों से छह बजाय केवल दो तीन घंटे ही बिजली मिल पा रही है। इस कारण वे अपनी फसलों की सिंचाई ठीक से नहीं कर पा रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित