करौली , नवम्बर 04 -- राजस्थान में करौली जिले के मेंहदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र से लापता तीन नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के हाथरस और अलीगढ़ जिलों से बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल ने मंगलवार को बताया कि 25 अक्टूबर को मेहन्दीपुर बालाजी थाने में तीन नाबालिग लड़कियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वृत्ताधिकारी टोडाभीम और थानाधिकारी को तुरंत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिये पुलिस दल का गठन किया गया जिसने करीब एक हजार सीसीटीवी कैमरों की जाँच और तकनीकी माध्यम की मदद से पता लगाया कि दो नाबालिग लड़कियाँ हाथरस जंक्शन पर घूम रही हैं, जिन्हें बाद में हाथरस पहुँचाया गया। वहीं तीसरी नाबालिग लड़की को मोबाइल नंबर की मदद से अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के पत्थर बाजार से दस्तयाब किया गया। पुलिस टीम ने सोमवार को इन तीनों लड़कियों को सुरक्षित रूप से दस्तयाब कर लिया।

उन्होंने बताया कि तीनों नाबालिग लड़कियों से की गई पूछताछ में पता चला कि वे भरतपुर से ट्रेन में बैठकर अपनी मर्जी से हाथरस और अलीगढ़ पहुँची थीं। लड़कियों ने स्पष्ट किया कि उन्हें कोई भी लेकर नहीं गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित