भरतपुर , नवम्बर 30 -- राजस्थान में करौली जिले के मंडरायल उपखण्ड के झारीला क्षेत्र में तेंदुओं की मौजूदगी की आशंका से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर बड़े आकार के पगचिन्ह देखे जाने के बाद तेंदुए के सक्रिय होने की आशंका जताई गई है। ग्रामीणों ने जंगल से तेंदुए की आवाजें भी सुनने का दावा किया है।

वन विभाग के सूत्रों ने रविवार को बताया की मौके पर पूरे क्षेत्र की तलाशी अभियान के दौरान पगमार्क, रास्तों और पानी के स्रोतों के पास गहन जांच के बाद तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। विभाग के अनुसार क्षेत्र में एक से अधिक तेंदुओं के सक्रिय होने के संकेत मिले हैं, जिसके बाद उनकी तलाश तेज कर दी गई है।

वन विभाग ने ग्रामीणों को रात में घरों से बाहर न निकलने, खेतों में अकेले काम न करने और अपने पशुधन को सुरक्षित स्थानों पर बांधने की सलाह दी है। विभाग ने गांवों में जागरूकता अभियान भी चलाया है, जिसमें लोगों से सुरक्षा नियमों का पालन करने का आग्रह किया गया है। वन विभाग का दल लगातार स्थिति पर नजर रख रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित