खरगोन , नवम्बर 11 -- मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की गोगावा पुलिस ने दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में करोड़ों की चोरी के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
खरगोन पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा के अनुसार मुखबिर की सूचना पर कल गोगावा थाना प्रभारी एम आर रोमडे के नेतृत्व में सिगनूर के निर्मल सिकलीगर के घर दबिश दी गई। वहां घर के बाहर सो रहे समीत सिकलीगर को हिरासत में लिया गया। वह मूलतः बड़वानी जिले के वरला थाना क्षेत्र के उमरठी का निवासी है और फिलहाल आकाश नगर इंदौर में रहता है। उसके पास से चोरी के पैसे से खरीदी गई एक कार भी बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि दरअसल उसकी तलाश दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी एमएल सुरना के यहां हुई बड़ी चोरी के सिलसिले में थी। इसमें इसके दो अन्य साथी भी शामिल थे। यह घटना 12 सितंबर 2025 को हुई थी जिसमें 21 लाख 11 हजार रुपए नगद और एक किलो से ज्यादा सोने के जेवर आदि की चोरी हुई थी। इस सिलसिले में दिल्ली के कृष्णा नगर थाने की पुलिस पिछले महीने समीत की गिरफ्तारी के लिए खरगोन जिले में आई थी।
उन्होंने बताया कि समीत को दिल्ली पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित