चेन्नई , जनवरी 10 -- केंद्रीय फोरेंसिक विभाग के विशेषज्ञों ने तमिलनाडु में करूर जिले के वेलुसामीपुरम का दौरान किया और उस जगह का मुआयना किया, जहां टीवीके के संस्थापक एवं अभिनेता से राजनीतिज्ञ बने विजय के चुनावी कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मचने से 41 लोगों की मौत हुई थी तथा कई अन्य लोग घायल हुए थे।

फोरेंसिक टीमों ने शुक्रवार शाम इलाके का डिजिटल सर्वे किया। फोरेंसिक टीम का यह दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि अदालत के निर्देश पर इस घटना की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने श्री विजय को दिल्ली तलब किया है।

अधिकारी तीन गाड़ियों में आए और सभा वाले स्थल के साथ-साथ जनरेटर वाले अस्थायी शेड का भी मुआयना किया, जहाँ कई पीड़ित मृत पाए गए थे। एक घंटे से ज़्यादा चले इस मुआयने के दौरान उस जगह में लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गयी थी। बाद में टीम कलेक्ट्रेट के पास लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गई, जहाँ सीबीआई की टीम ठहरी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित