चेन्नई, सितंबर 28 -- तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) प्रमुख और अभिनेता विजय की करूर रैली के दौरान हुयी भगदड़ में मारे गये 39 लोगों में से 35 की पहचान हो गयी है।
जिला प्रशासन के अनुसार, चार अन्य लोगों के शवों की पहचान अभी नहीं हो पायी है। पहचाने गये मृतकों में से 28 करूर जिले के, दो इरोड, दो तिरुप्पुर, दो डिंडीगुल और एक सलेम से है।
रिपोर्टों के अनुसार रविवार तड़के सुबह करूर सरकारी मेडिकल कॉलेज में शवों का पोस्टमार्टम किया गया और दोपहर तक 30 शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।
भगदड़ में घायल हुए 51 लोगों का करूर के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि 30 अन्य का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार घायलों के इलाज का खर्च उठाने के लिए सहमत हो गई है।मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मृतकों के परिवारों को दस-दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने घटना की न्यायिक जांच के आदेश भी दिए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित