चेन्नई, सितंबर 28 -- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रविवार को कहा कि करुर भगदड़ में 39 लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं और इस दुखद घटना को शब्दों में बयां नहीं कर पा रहा हूं।
श्री स्टालिन ने आज सुबह कहा कि करूर में टीवीके की राजनीतिक रैली में हुई इस दुखद घटना को शब्दों में बयां करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं।
उन्होंने मृतकों के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने, उनके परिवारों और माता-पिता को व्यक्तिगत रूप से सांत्वना देने और करूर के सरकारी अस्पताल में इलाज करा रहे 51 घायलों से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मृतकों में 17 महिलाएं, 13 पुरुष और नौ बच्चे शामिल हैं, जिनमें पाँच लड़कियाँ और चार लड़के शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि किसी राजनीतिक रैली में ऐसी घटना और त्रासदी पहले कभी नहीं हुई है और भविष्य में भी नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि करूर सरकारी अस्पताल में इलाज करा रहे 51 लोगों में से 26 महिलाएँ और 25 पुरुष हैं। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
उन्होंने कहा कि घटना की जांच के लिए सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में एक सदस्यीय आयोग का गठन किया गया है, जो भगदड़ की परिस्थितियों और मृतकों के परिजनों को उनके द्वारा घोषित दस लाख रुपये की सहायता राशि की जाँच करेगा।
श्री स्टालिन ने कहा कि आयोग की रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा, "मैं यह नहीं कह सकता कि इस व्यक्ति (विजय) को गिरफ़्तार किया जाएगा या उस व्यक्ति को... आयोग की रिपोर्ट आने के बाद हम कार्रवाई करेंगे।"उन्होंने राजनीतिक उद्देश्यों से कोई टिप्पणी करने से भी इनकार कर दिया और आयोग की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही, उन्होंने लोगों से पूरा सहयोग करने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के संस्थापक और अभिनेता-राजनेता विजय द्वारा कल रात करूर में आयोजित एक राजनीतिक आउटरीच रैली में हुई भगदड़ में 39 लोगों की मौत हो गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित