चेन्नई, सितंबर 28 -- तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा है कि टीवीके नेता और अभिनेता विजय की शनिवार रात करूर में हुयी रैली के दौरान मची भीषण भगदड़ में 30 लोगों के शव उनके परिजनों को सौंप दिये गये हैं।
श्री स्टालिन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि अब तक 30 शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है और उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि उनके शवों को उनके पैतृक स्थानों तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। उन्होंने शेष शवों की जानकारी देते हुए कहा कि उनका पोस्टमार्टम चल रहा है और उसके कुछ घंटों में पूरा होते ही उन्हें भी उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा। गौरतलब है कि अपनी विदेश यात्रा बीच में ही छोड़कर राज्य पहुंचे उदयनिधि ने बताया कि मृतकों में से 32 लोग करूर जिले के थे, दो-दो इरोड, तिरुपुर और डिंडीगुल जिलों के और एक व्यक्ति सलेम जिले का था। एक अन्य के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है।
सात मंत्रियों के साथ आए श्री उदयनिधि ने कहा कि सरकार हमेशा पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा, "उन्हें जो नुकसान हुआ है, उसे सांत्वना के कोई भी शब्द भर नहीं सकते... क्योंकि यह बहुत बड़ी त्रासदी थी।"उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी ओर से हरसंभव प्रयास किया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा, "मैं मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को इसकी जानकारी दूंगा।" मीडिया के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि वह इस संकट की घड़ी में राजनीति पर बात नहीं करना चाहते और इस त्रासदी के लिए किसी को दोष नहीं देना चाहते। सरकार ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश सुश्री अरुणा जगदीशन के नेतृत्व में एक सदस्यीय आयोग का गठन किया है और वह त्रासदी के कारणों की विस्तृत जांच के बाद सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के उपाय सुझाएंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित