चेन्नई, सितंबर 28 -- तमिलनाडु के करूर में अभिनेता और तमिलगा वेत्री कषगम के अध्यक्ष विजय की रैली में भगदड़ हादसे पर दुख जताते हुए कई मशहूर हस्तियों ने पीड़ितों और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को हुये इस हादसे में 40 लोगों की मृत्यु हो गयी है और कम से कम 50 लोग घायल हो गये।

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि उन्हें इससे बहुत दुख हुआ है । उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित